Phoolon Mein Saj Rahe Hain Shri Vrindavan Bihari Lyrics in Hindi

Phoolo Mein Saj Rahe Hai Shree Vrundavan Bihari Lyrics

फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी लिरिक्स: Phoolon Mein Saj Rahe Hain Shri Vrindavan Bihari Lyrics by traditional. Phoolo Me Saj Rahe Hai is new hindi krishna bhajan and sung by many singer in bhajan satsang of god krishna.

Phoolo Mein Saj Rahe Hai Shree Vrundavan Bihari Lyrics

फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी Lyrics Hindi

फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी,
और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी…

टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से,
करुना बरस रही है, करुना भरी निगाह से,
बिन मोल बिक गयी हूँ, जब से छबि निहारी…

बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते,
सब को ही प्यारे लगते, सब के ही मन को भाते,
इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी…

श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूँ क्या उसकी,
इत पे गुलाबी पटका, उत पे गुलाबी साडी…

नीलम से सोहे मोहन, स्वर्णिम सी सोहे राधा,
इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी…

चुन चुन के कालिया जिसने बंगला तेरा बनाया,
दिव्या आभूषणों से जिसने तुझे सजाया,
उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी…

श्री क्रिष्ण के हिन्दी भजन लीरिक्स

2. बता मेरे यार सुदामा रे 

 
Download Mp3 File

Leave a Comment